Generations of computers in hindi
कंप्यूटर की पीढिया पांच प्रकार की होती हैं -
- First Generation. 1942 - 1955
- Second Generation 1955 - 1964
- Third Generation. 1964 - 1975
- Fourth Generation. 1975 - 1989
- Fifth Generation. 1989 से वर्तमान तक
1. पहली पीढ़ी
First Generation 1942-1955

- इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में सबसे बड़े लेकिन कार्य करने में सबसे धीमे थे
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था
- इस पीढ़ी के कंप्यूटर में मशीनी तथा असेंबली भाषा का प्रयोग होता था
- इनपुट व आउटपुट करने के लिए पंच वार्ड का प्रयोग होता था
- इसमें आंतरिक मेमोरी के लिए चुंबकीय ट्रम उपयुक्त होते थे ।
पहली पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है -
ENIAC, EDVA, EDSA, MARK -1, UNIVAC
1. ENIAC
- इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर है
- यह प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था जो कि 1964 में बनाया गया
- एनीएक की कल्पना व डिजाइन पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय अमेरिका के.जे.पी. वह जॉन मचली द्वारा की गई।
2.EDVAC
- इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रिएट वेरिएबल ऑटोमेटिक कंप्यूटर है
- यह कंप्यूटर 1950 में जॉन मचली व जे प्रेसपर एकर्ट द्वारा बनाया गया।
3. EDSAC
- इसका पुरा नाम इलेक्ट्रॉनिक ढीले स्टोरेज ऑटोमेटिक केलकुलेटर है
- यह प्रथम स्टोरेज वाला कंप्यूटर था
- एडसेक कंप्यूटर का निर्माण 1949 मे मैरिस विल्केस द्वारा किया गया
- एडसेक कंप्यूटर में स्टोर करने का प्रोग्राम जाँन वाँन द्वारा विकसित किया गया।
4. MARK-1
- वह कंप्यूटर हॉर्वड विश्वविद्यालय व आई.बी.एम के सहयोग से बनाया गया
- जो कि 1944 में बनाया गया
- यह विश्व का पहला स्वचालित विद्युत यांत्रिक कंप्यूटर था।
5. UNIVAC
- इसका पूरा नाम यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कंप्यूटर है इसका निर्माण यूनिवर्सल एकाउंटिंग संगठन द्वारा किया गया।
- यह व्यावसायिक प्रयोग के लिए पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था जो 1951 में बनाया गया।
2 . दूसरी पीढ़ी
SECOND Generation 1955-1964
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का प्रयोग हुआ
- ट्रांजिस्टर का अविष्कार 1947 में बेल लैबोरेट्रीज द्वारा किया गया यह प्रयोग न्यू जर्सी अमेरिका में किया गया
- ट्रांजिस्टर एक सालीड स्टेट डिजाइन है जो कि अर्द चालक धातु से बना होता है
- जो कार्य पहली पीढी मैं वैक्यम टयूम का था वही कार्य दूसरी पीढी में ट्रांजिस्टर के द्वारा किया जाने लगा
- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मेमोरी के रूप में चुंबकीय डिस्क का प्रयोग किया जाता था।
दूसरी पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है-
IBM-700, IBM-1400, IBM-1600, HONDYWELL 400-800 CDC3600
3. तीसरी पीढ़ी THIRD Generation 1964-1975
- तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर IC (Integrated Circuit) का प्रयोग किया जाता था
- आईसी एक छोटा सा आयताकार चपटा टुकड़ा होता है जिसमें हजारों ट्रांजिस्टर अन्य इलेक्ट्रॉनिक तत्व निहित होते है
- आईसी सिलिकॉन की बनी होती है आईसी छोटे टुकड़ों पर रूप में होने के कारण इसे चिप भी कहा जाता है
- आईसी का अविष्कार जेएस किल्बी ने किया।
तीसरी पीटी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है -
IBM360,ICL-1900,VAX-750
4. चौथी पीढी
FOURTH GENERATION 1975 - 1989
- चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग होता है।
- माइक्रोप्रोसेसर बड़े पैमाने की आई.सी अर्थात VLSI (Very Large Scale Integration Circuit) के रूप में होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें