स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2022 Short speech on independence day in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर शार्ट और सरल भाषा में भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका प्रयोग आप प्रतियोगी परीक्षाओं या विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण Short speech on independence day in hindi Speech-1  मां सरस्वती के चरणों में नमन प्रधानाचार्य जी महोदय शिक्षक गण महोदय गांव से पधारे हुए ग्राम वासियों मेरे साथ पढ़ने वाले छोटे बड़े भाइयों और बहनों सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जैसा कि आप जानते हैं कि आज हम 75 वे स्वतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं आज से ठीक 75 साल पहले हमारा देश ब्रिटिश सरकार से मुक्त हुआ था. 15 अगस्त 1947 को हमारा देश 200 साल की अधीनता के बाद एक स्वतंत्र देश बना हमारे देश की स्वतंत्रता के पीछे अनेक वीर सपूतों ने अपने बलिदान देकर देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी जिसमें महात्मा गांधी चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह गंगाधर तिलक राजेंद्र प्रसाद सुखदेव राजगुरु आदि अनेक वीरों ने अपनी आजादी के लिए देश के लिए बलिदान दे दिया।  उन वीरों को याद करने के इरादे से स्वतंत्रता दिवस...

Generations of computers in hindi

 

Generations of computers in hindi

कंप्यूटर की पीढिया पांच प्रकार की होती हैं -

  1. First Generation.   1942 - 1955 
  2. Second Generation  1955 - 1964
  3. Third Generation.    1964 - 1975
  4. Fourth Generation. 1975 - 1989 
  5. Fifth Generation.    1989 से वर्तमान तक

1. पहली पीढ़ी

First Generation 1942-1955



  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में सबसे बड़े लेकिन कार्य करने में सबसे धीमे थे
  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था
  • इस पीढ़ी के कंप्यूटर में मशीनी तथा असेंबली भाषा का प्रयोग होता था
  • इनपुट व आउटपुट करने के लिए पंच वार्ड का प्रयोग होता था
  • इसमें आंतरिक मेमोरी के लिए चुंबकीय ट्रम उपयुक्त होते थे ।
पहली पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है -

ENIAC, EDVA, EDSA, MARK -1, UNIVAC

1. ENIAC

  • इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर है 
  • यह प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था जो कि 1964 में बनाया गया 
  • एनीएक की कल्पना व डिजाइन पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय अमेरिका के.जे.पी. वह जॉन मचली द्वारा की गई।
2.EDVAC
  • इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रिएट वेरिएबल ऑटोमेटिक कंप्यूटर है 
  • यह कंप्यूटर 1950 में जॉन मचली व जे प्रेसपर एकर्ट द्वारा बनाया गया।

3. EDSAC

  • इसका पुरा नाम इलेक्ट्रॉनिक ढीले स्टोरेज ऑटोमेटिक केलकुलेटर है 
  •  यह प्रथम स्टोरेज वाला कंप्यूटर था
  • एडसेक कंप्यूटर का निर्माण 1949 मे मैरिस विल्केस द्वारा किया गया
  • एडसेक कंप्यूटर में स्टोर करने का प्रोग्राम जाँन वाँन द्वारा विकसित किया गया।

4. MARK-1

  • वह कंप्यूटर हॉर्वड विश्वविद्यालय व आई.बी.एम के सहयोग से बनाया गया
  • जो कि 1944 में बनाया गया
  • यह विश्व का पहला स्वचालित विद्युत यांत्रिक कंप्यूटर था।

5. UNIVAC

  • इसका पूरा नाम यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कंप्यूटर है इसका निर्माण यूनिवर्सल एकाउंटिंग संगठन द्वारा किया गया।
  •  यह व्यावसायिक प्रयोग के लिए पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था जो 1951 में बनाया गया।

2 . दूसरी पीढ़ी

SECOND Generation 1955-1964


  • दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का प्रयोग हुआ
  •  ट्रांजिस्टर का अविष्कार 1947 में बेल लैबोरेट्रीज द्वारा किया गया यह प्रयोग न्यू जर्सी अमेरिका में किया गया 
  • ट्रांजिस्टर एक सालीड स्टेट डिजाइन है जो कि अर्द चालक धातु से बना होता है
  • जो कार्य पहली पीढी मैं वैक्यम टयूम का था वही कार्य दूसरी पीढी में ट्रांजिस्टर के द्वारा किया जाने लगा
  • दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मेमोरी के रूप में चुंबकीय डिस्क का प्रयोग किया जाता था।

दूसरी पीढ़ी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है-

 IBM-700, IBM-1400, IBM-1600, HONDYWELL 400-800 CDC3600


3. तीसरी पीढ़ी THIRD Generation 1964-1975


  • तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर IC (Integrated Circuit) का प्रयोग किया जाता था
  • आईसी एक छोटा सा आयताकार चपटा टुकड़ा होता है जिसमें हजारों ट्रांजिस्टर अन्य इलेक्ट्रॉनिक तत्व निहित होते है
  • आईसी सिलिकॉन की बनी होती है आईसी छोटे टुकड़ों पर रूप में होने के कारण इसे चिप भी कहा जाता है
  • आईसी का अविष्कार जेएस किल्बी ने किया।

तीसरी पीटी के प्रमुख कंप्यूटर निम्न है -
IBM360,ICL-1900,VAX-750

4. चौथी पीढी

FOURTH GENERATION  1975 - 1989

  • चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग होता है।
  • माइक्रोप्रोसेसर बड़े पैमाने की आई.सी अर्थात VLSI (Very Large Scale Integration Circuit)  के रूप में होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यहा आप चेक करें सकते हैं कि श्रम कार्ड की पहली किस्त आई या नहीं

नालंदा विश्वविद्यालय पर निबंध Essay on Nalanda university in Hindi

म्हारो रगीलो राजस्थान पर निबंध essay on Rajasthan