स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2022 Short speech on independence day in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर शार्ट और सरल भाषा में भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं जिसका प्रयोग आप प्रतियोगी परीक्षाओं या विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण Short speech on independence day in hindi Speech-1  मां सरस्वती के चरणों में नमन प्रधानाचार्य जी महोदय शिक्षक गण महोदय गांव से पधारे हुए ग्राम वासियों मेरे साथ पढ़ने वाले छोटे बड़े भाइयों और बहनों सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जैसा कि आप जानते हैं कि आज हम 75 वे स्वतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं आज से ठीक 75 साल पहले हमारा देश ब्रिटिश सरकार से मुक्त हुआ था. 15 अगस्त 1947 को हमारा देश 200 साल की अधीनता के बाद एक स्वतंत्र देश बना हमारे देश की स्वतंत्रता के पीछे अनेक वीर सपूतों ने अपने बलिदान देकर देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी जिसमें महात्मा गांधी चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह गंगाधर तिलक राजेंद्र प्रसाद सुखदेव राजगुरु आदि अनेक वीरों ने अपनी आजादी के लिए देश के लिए बलिदान दे दिया।  उन वीरों को याद करने के इरादे से स्वतंत्रता दिवस...

म्हारो रगीलो राजस्थान पर निबंध essay on Rajasthan

 भारत के सर्वाधिक सुंदर राज्यों में राजस्थान का नाम भी आता हैं. सभी राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से यह सबसे बड़ा राज्य हैं यह देश के पश्चिम में पाकिस्तान से सटा राज्य हैं. 


राजस्थान की राजधानी जयपुर है यह राज्य अपने शाही इतिहास शानो शौकत तथा किले व महलों के कारण प्रसिद्ध हैं. यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता तथा इतिहास की धरोहर देखने लायक हैं.

हर वर्ष बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक राजस्थान की सैर करने आते हैं. स्वतन्त्रता से पूर्व यह राज्य कई देशी रियासतों एवं ठिकानों में विभाजित था. संयुक्त रूप से इसे राजपूताना कहा जाता था. जिसका अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि. 

पर्यटकों के लिए राजस्थान के कई स्थल विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं. विदेशी आगन्तुक जो भारत भ्रमण के लिए आते है अधिकतर लोग राजस्थान को जरुर देखने आते हैं. 

यहाँ के ऐतिहासिक शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ के किले, दुर्ग, महल व प्राचीन स्थल आज भी इतिहास को ताजा कर देते हैं. राज्य का सबसे बड़ा शहर जयपुर है जिसे गुलाबी नगर भी कहा जाता हैं. 
Essay%2BOn%2BRajasthan%2BIn%2BHindi

342,269 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह देश का सबसे बड़ा राज्य हैं. देश की कुल क्षेत्रफल के लगभग 11 प्रतिशत भाग में बसा हैं. इसका अधिकतर भाग मरुस्थलीय हैं. जहाँ सर्वाधिक रेतीली भूमि है तथा वर्षा अल्प मात्रा में होती है इस कारण अक्सर सूखा पड़ता हैं.

उष्णकटिबंधीय शुष्क जलवायु के इस प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान माउंड आबू तथा सर्वाधिक शुष्क स्थल फलौदी है. राज्य के 60 प्रतिशत भाग में घने रेत के धोरे हैं. 

राज्य के लोगों का पहनावा अपने आप में खास हैं. अलग अलग क्षेत्रों में लोग विविध तरह वस्त्र पहनते हैं. यहाँ की पारम्परिक वेशभूषा में पुरुषों के लिए धोती कुर्ता व महिलाओं के लिए लहंगा, चुनरी विशेष उल्लेखनीय हैं.

राज्य में अधिकतर लोग हिंदी जानते हैं. यहाँ की मातृभाषा राजस्थानी है जो मारवाड़, मेवाड़, शेखावटी आदि क्षेत्रों में अलग अलग स्वरूपों में देखने को मिलती हैं. विभिन्न पर्व उत्सवों पर यहाँ के लोकगीत मनभावन होते है.

राजस्थान की जनसंख्या हिन्दू बहुल है यहाँ अन्य सभी धर्मों के लोग भी निवास करते हैं. राज्य के मुख्य त्यौहार वही है जो देश के अन्य भागों में सामान्य तौर पर मनाए जाते हैं. तीज, उबछ्ठ, गोगा नवमी, तेजा दशमी, गणगौर यहाँ के स्थानीय पर्व एवं उत्सव हैं. 

यहाँ कई तरह के मेलों का आयोजन होता हैं. पुष्कर, रामदेवरा, परबतसर, गोगामेडी तथा अजमेर शरीफ में राज्य के बड़े मेले भरते हैं. बाँसवाड़ा डूंगरपुर में आदिवासियों का कुम्भ कहा जाने वाला बेणेश्वर का मेला भरता हैं.

राजस्थान की धरती वीरों की शौर्य गाथाओं, धार्मिक पर्वों, लोक आस्थाओं व सांस्कृतिक ऐतिहासिक मान्यताओं  के कारण अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती हैं. 

प्रदेश की अपनी पट शिल्प कला, स्थापत्य एवं चित्रकला और अन्य विशिष्टताओं से यहाँ के जीवन में जीवतंता एवं रंगीलापन दिखाई देता हैं. राजस्थानी लोगो की वेशभूषा एवं पहनावे में, आचार विचार आस्था विश्वास और ग्रामीण छाप आदि में मेरा राजस्थान रंगीला दिखाई देता हैं.



                       

राजस्थान के बारे में जानकारी हिंदी में (Rajasthan Gk In Hindi)

ऊपर दिए गये राजस्थान निबन्ध पर आपकों हमारे राज्य की विरासत संस्कृति, इतिहास, खान पान भूगोल के बारे में काफी कुछ बता दिया हैं. 


यहाँ आपकों कुछ तथ्यात्मक जानकारी दे रहे हैं. राजस्थान की राजधानी का नाम जयपुर हैं तथा न्यायिक राजधानी जोधपुर को कहा जाता है क्योंकि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में हैं. राज्य का कुल क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर हैं.


2012 के आंकड़ों के अनुसार राज्य की जनसंख्या 6.89 करोड़ हैं सबसे अधिक आबादी वाला जिला जयपुर तथा कम आबादी जैसलमेर की हैं. क्षेत्रफल में जैसलमेर सबसे बड़ा जिला हैं. जिसका घनत्व भी सबसे न्यून हैं.


राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं जो झालावाड़ की झालरापाटन सीट से चुनाव लड़ती हैं. यह राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री भी हैं.


पश्चिम में पाकिस्तान से राजस्थान की 1070 किलोमीटर स्थलीय सीमा लगती हैं राज्य के उत्तर पूर्व में पंजाब हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश की सीमा लगती हैं. तथा दक्षिण व पूर्व दक्षिण में इसकी सीमाएं गुजरात व मध्यप्रदेश के साथ मिलती हैं. दो राज्यों के बिच सर्वाधिक लम्बी सीमा मध्यप्रदेश के साथ है जहाँ दोनों राज्यों के 10-10 सीमावर्ती जिले हैं.


वर्तमान में 33 जिलों, 7 संभाग वाले इस राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 1956 को 7 चरणों में पूरा हुआ था, हीरालाल शास्त्री राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे. राजस्थान के राज्यपशु क्रमशः चिंकारा व ऊंट हैं.


राज्य पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गोडावण हैं. राज्य फूल रोहिड़ा तथा राज्य वृक्ष खेजड़ी हैं. जनसंख्या के लिहाज से राज्य का भारत में आठवां स्थान हैं. यहाँ पर 200 विधानसभा सीटें है जिनके लिए दिसम्बर 2019 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में 25 लोकसभा व 10 राज्य सभा सीट हैं.


प्रिय दर्शको आज का हमारा लेख राजस्थान पर निबंध essay on rajasthan in hindi आपको कैसा लगा अपनी राय जरूर दें। उम्मीद करता हूँ। कि आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यहा आप चेक करें सकते हैं कि श्रम कार्ड की पहली किस्त आई या नहीं

नालंदा विश्वविद्यालय पर निबंध Essay on Nalanda university in Hindi